scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रबंध संचालक ने भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरिक्षण किया

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रबंध संचालक  श्री एस. कृष्ण चैतन्य  मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सुभाष नगर डिपो सहित सुभाष नगर स्टेशन से एम.पी.नगर स्टेशन के निर्माण प्रगति को लेकर निरीक्षण किया गया l जहां विभिन्न सिस्टम रूम्स, कंट्रोल रूम, टिकटिंग रूम, एंट्री-एक्सिट सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया एवं जानकारी ली। 
प्रबंध संचालक ने मेट्रो द्वारा हाल ही में खोली गई केंद्रीय विद्यालय स्टेशन के नीचे सड़क का मुआयना किया एवं अधिकारियों को बाकी जगह जहां कार्य पूर्ण हो गए हैं को भी जल्द खोलने एवं बैरिकेड्स हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान  श्री शोभित टंडन (निदेशक सिस्टम), श्री अजय गुप्ता (निदेशक प्रोजेक्ट), विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, जनरल कंसल्टेंट, कान्ट्रैक्टर आदि मौजूद रहे ।
GTM Kit Event Inspector: