4 ग्राम पंचायतों में 3 लाख 40 हजार की लागत से होंगे सडक मरम्मत कार्य
नीता वराठे
बैतूल की 4 ग्राम पंचायतों में 3 लाख 40 हजार की लागत से होंगे सडक मरम्मत कार्य
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल की स्वेच्छानुदान निधि से बैतूल जनपद पंचायत की 4 ग्राम पंचायतों में 3 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति से सड़क मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जैतापुर के ग्राम बुण्डाला से आरूल जोड से आशाराम के खेत तक 70 हजार रुपए की लागत से सड़क मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसी तरह ग्राम भडूस में 1 लाख रुपए की लागत से 4 सडक मरम्मत के कार्य किए जाएंगे, जिसमें ग्राम भडूस में जानकी नगर से राजू डिगरसे की ओर, ग्रमा भडूस में यदु बाबुजी के खेत से रूप सिंह के खेत की ओर, पंढरी के मकान से कालूराम पाठा की ओर तथा ग्राम भडूस में कृष्णा के मकान से जितेन्द्र सिंह के मकान की ओर शामिल है। ग्राम पंचायत मंडई खुर्द में मुख्य मार्ग से बडढाना से हाईस्कूल पहुंच मार्ग 1 लाख रुपए की लागत से सड़क मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खेडला किला मार्ग से आबादी कच्चे मार्ग पर 70 हजार रुपए की लागत से सड़क मरम्मत का कार्य होगा।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत जैतापुर, भडूस, मंडई खुर्द तथा खेडला को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।