scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आंवला नवमी के उपलक्ष में गायत्री महायज्ञ संपन्न

Scn News India

navami

ब्यूरो रिपोर्ट 

गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में आंवला नवमी के उपलक्ष में गायत्री महायज्ञ संपन्न किया एवं आंवला नवमी का पूजन कर आवाले का महत्व बताया कि वाला लगाने से बालों का संरक्षण होता है आंवला खाने से विटामिन सी के साथ ही शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता की पूर्ति होती हैआवलै को किसी ना किसी रूप में, अचार के रूप में कैंडी के रूप में चवनप्राश के रूप में त्रिफला के रूप में ग्रहण करने की परंपरा है जिसके माध्यम से अवल से आंतरिक कायाकल्प सुनिश्चित रूप से हो जाता है हमारे ऋषि मुनियों द्वारा आंवला कलप के माध्यम, बूढ़े ऋषि जवान हो जाया करते थे आंवला नवमी का जितना पूजन का महत्व है उससे कहीं अधिक अवल को ग्रहण करने का दर्शन आंवला नवमी के पूजन में सन्निहित है आंवला नवमी के उपलक्ष में गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में परिजनों में वाला का पूजन कर 108 परिक्रमा कर आरती पूजन आदि कर अपने घरों से टिफिन लाकर प्रसाद ग्रहण किया तथा वार्षिक उत्सव 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मोतियाबिंद नेत्र शिविर नो कुंडी गायत्री महायज्ञ के संबंध में विचार गोष्ठी टोली निर्धारण एवं समिति का गठन किया गया।

WhatsApp Image 2024 11 10 at 17.28.32 b06befc4

इस अवसर पर ट्रस्टी श्रीमती राधा श्रीमती प्रमिला देवालय श्री श्यामा पटेले बहन जी श्री राजकुमार मालवीय श्री रामकिशोर मालवीय श्रीमती गीता श्रीमती इंनदू सोनी, श्री यादवराव चिल्हाटे, श्रीशैलम देशमुख कविता देशमुख श्रीमती ज्योति मालवी श्रीमती गीता पचौरी एवं बरोदे बहन जी आदि कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे। 

GTM Kit Event Inspector: