scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

देशी शराब का अवैध परिवहन करते पकड़े गए 02 आरोपी, खदान चोरी की घटना में भी पाए गए लिप्त

Scn News India
भारती भूमरकर 
पाथाखेड़ा पुलिस ने अपराध रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत दो आरोपियों को अवैध देशी शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी हाल ही में तवा-1 खदान में हुई चोरी की घटना में भी संलिप्त थे।
*अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में त्योहारी सीजन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13 जनवरी 2025 को पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संत रविदास कॉलोनी, पाथाखेड़ा के दो निवासी अवैध देशी शराब बेचने ले जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पाथाखेड़ा पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ डाकु पिता सुखदेव मेलवे (22 वर्ष) एवं मोहित पिता लखन नायक (20 वर्ष) को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
*खदान चोरी की घटना में भी शामिल*
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने दिनांक 12 जनवरी 2025 को रात 11 से 12 बजे के बीच तवा-1 खदान में हुई चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी का माल, जिसकी कुल कीमत ₹50,000/- है, बरामद किया गया।
*जप्त सामग्री*
1. अवैध शराब: 60 लीटर
2. चोरी का माल: ₹50,000/- मूल्य का
*पुलिस टीम का विशेष योगदान*
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक हरिनारायण यादव, शिवपाल इरपाचे, प्रधान आरक्षक असीफ खान, मनोज डेहरिया, आरक्षक सुभाष मंडलोई, रवि दर्शामा, राजू बरकडे, एवं सैनिक सुभाष रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने टीम की सराहना की और जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए निरंतर सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
GTM Kit Event Inspector: