अब ऑनलाइन किए जा सकेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के आवेदन
ब्यूरो रिपोर्ट
एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा अपने डेस्कटॉप व मोबाइल फोन से किया जा सकेगा आवेदन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा अहम निर्णय लिया गया है। अब ऑनलाइन यह भर्ती प्रक्रिया संपादित होगी। रिक्त पदों के आधार पर आंनगबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के लिये अब एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा स्वयं के डेस्कटॉप व स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदन सहित समस्त दस्तावेज अपलोड किए जा सकेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिये एक पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in तैयार कराया गया है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिये जीएसटी के अलावा 100 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है। ज्ञात हो वर्तमान में इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन पद्धति से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाकर नियुक्ति की कार्रवाई की जाती रही है।
अब ऑनलाइन पोर्टल पर जिले के ग्रामों और वार्डों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता और सहायिका के पदों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। कोई भी आवेदक इन पदों की पात्रता अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके ऑनलाइन आवेदन भर सकेगा। विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर तैयार की गई अनंतिम सूची इसी पोर्टल पर दिखाई देगी और यदि इसके विरुद्ध किसी को आपत्ति दर्ज करना हैं तो वह भी ऑनलाइन पोर्टल पर ही दर्ज होगी।
आपत्तियों के अंतिम निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रदर्शन भी ऑनलाइन पोर्टल पर ही होगा। वर्तमान में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले भर की रिक्त पदों की सूची को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने का कार्य किया जा रहा है। इसके पश्चात आगामी माह में राज्य स्तर से इन पदों की विज्ञप्ति जारी होगी। जिसके तहत नियुक्ति की कार्रवाई सम्पन्न की जाएगी।