प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा – जीतू पटवारी
ब्यूरो रिपोर्ट
जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने कहा की खजुराहो लोकसभा चुनाव में बीजेपी के इशारें पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने के बाद अब अन्य प्रत्याशियों को अपना नामांकन वापस लेने हेतु डराया धमकाया जा रहा है! दरअसल ईमानदार और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था से भाजपा का भरोसा उठ गया है, शायद इसीलिए देश, लोकतंत्र और संविधान की अवमानना का सबसे गंभीर दौर देख रहा है। खजुराहो का यह घटनाक्रम भी इसी तानाशाही का हिस्सा है।