सुशासन दिवस पर जिला कार्यालय में लगाई प्रदर्शनी
ब्यूरो रिपोर्ट
- सुशासन दिवस पर जिला कार्यालय में लगाई प्रदर्शनी
- जिले के 30 संगठनात्मक मंडलों में बूथ स्तर पर मनाई गई अटलजी की जन्म जयंती
बैतूल। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती के शताब्दी समारोह को जिला भाजपा द्वारा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में जिले में बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में अटलजी के जीवनवृत पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में अटल जी के राजनैतिक जीवन और निर्णयों को दिखाया गया। प्रदर्शनी का उदघाटन पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर, विधायक हेमंत खंडेलवाल ने फिता काटकर किया। तत्तपश्चात अटल जी को श्रृद्वासूमन अर्पित किए गए। प्रदर्शनी के संयोजक जिला मंत्री अतीत पंवार ने बताया कि अटल जी की 100 वीं जन्म जयंती पर संगठन जन्मशताब्दी वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में अटल जी के संगठन और सरकार के कार्यो का वर्णन प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा, राकेश द्विवेदी, भगवान सिंह भारद्वाज, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सुधाकर पंवार, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, मधु पाटनकर,राजेन्द्र साहू, अरूण श्रीवास्तव, भगवत चढोकार, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूरन साहू, आनंद प्रजापति, रश्मि साहू, इंद्रपाल पुण्डे, दीपक सलूजा, ममता मालवी, सुनिता देशमुख, वर्षा खाडे, माधुरी साबले, कविता रघुवंशी, नीलम वागद्रे, कृष्णा अमरूते, आभा श्रीवास्तव, कायम कावरे, रघुनाथ लोखंडे, कपिल वर्मा, नरेश जैन, मून्ना मानकर, दिपक श्रीवास्तव, पवन शर्मा, कैलाश धोटे, गीतेश बारस्कर, पवन यादव, कादर शाह, दिलीप जावंजाल, अश्विनी दुबे, कुणाल शर्मा, सतीश महाते, अंशुमन बचले, सौरभ राघव सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, नगर मंडल के कार्यकर्तागण उपस्थित थें।