लखपति दीदी इनीशिएटिव कार्यक्रम” अंतर्गत जिले में 37500 दीदीयों द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन, मल्टी लेयर सब्जी का किया जा रहा उत्पादन
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिली है। प्रदेश में पिछले एक वर्ष में शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत बैतूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रोजगार एवं कौशल उन्नयन, स्वयं सहायता समूह बैंक लीकेज सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। स्वयं सहायता समूह बैंक लिकेज के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3808 समूह को 12133 लाख रुपए बैंक शाखाओं से ऋण वितरण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरुद्ध 3 हजार 871 समूह को 12216 लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया। जिसके अंतर्गत 3871 समूह के 46 हजार 832 सदस्य लाभान्वित हुए हैं।
रोजगार एवं कौशल उन्नयन
रोजगार एवं कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत जिले में रोजगार मेले, आरसेटी के माध्यम से स्वरोजगार आधारित प्रशिक्षण एवं डीडीयूजीकेवाय के अंतर्गत चयनित संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण नियोजन का कार्य किया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से 781 युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा शासन से प्राप्त 1000 लक्ष्य के विरुद्ध 855 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क स्वरोजगार आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया है। डीडीयूजीकेवाय योजना अंतर्गत चयनित विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में नियोजन किया गया है। इस योजना में 387 युवाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
लखपति दीदी इनीशिएटिव कार्यक्रम
भारत सरकार की फ्लैगशिप एवं महत्वपूर्ण योजना “लखपति दीदी इनीशिएटिव कार्यक्रम” अंतर्गत जिले में 37 हजार 500 दीदीयों द्वारा व्यावसायिक मुर्गी पालन, बकरी पालन, मल्टी लेयर सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न सेवा उद्यम एवं व्यवसाय आधारित गतिविधियों से जोड़ा जाकर प्रत्येक सदस्य की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक करने का कार्य किया जा रहा है। लखपति दीदी इनीशिएटिव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य कार्यालय से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
विभाग द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य
एसएचजी से स्टार्टअप अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए एसएचजी सदस्य एवं युवा उद्यमी के संयुक्त प्रस्ताव आमंत्रित किये गए है। वर्तमान में दो प्रस्ताव स्वीकृत हैं, जिनके तहत लगभग तीन करोड़ का निवेश लगाकर दो उद्योग स्थापित किये जा रहे हैं। बैकयार्ड मुर्गीपालन, बैकयार्ड बकरी पालन एवं मल्टीलेयर बागवानी जैसी गतिविधियों में लो. कास्ट बिजनेस मॉडल विकसित कर लागू करना जो स्वयंसहायता समूह की महिलाओं की जीवन शैली के अनुकूल हो। 5 हजार सदस्यों को बैकयार्ड मुर्गीपालन, बैकयार्ड बकरी पालन एवं मल्टी लेयर बागवानी की गतिविधि से जोड़ा गया है एवं तीनों गतिविधियों में लो. कास्ट बिजनेस मॉडल विकसित किए गए हैं। आजीविका प्लाजा ग्रामीण उद्योगपति को शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग करने हेतु 4.15 करोड़ की लागत का परिसर निर्मित किया जा रहा है। इसमें 59 दुकानें एवं दीदी कैफ़े सहित अन्य आकर्षक व्यवस्थाएं होगी। इसके अलावा जिले में 14 सामुदायिक पोषण वाटिकाएं तैयार की जा चुकी हैं, जिन पर मोरिंगा, सब्जियां एवं फलदार वृक्षों की खेती कर भूमिहीन समूहों की आय को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।