scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा कन्या कौशल शिविर का आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

गायत्री परिवार ट्रस्ट, सारणी द्वारा नगर की बेटियों के मानसिक, आध्यात्मिक, भौतिक, यानी सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रचार-प्रसार और नगर की बेटियों को आमंत्रित करने के लिए नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी विदुषी टोली की प्रमुख, श्रीमती सविता चढ़ोकार, टोली नायक श्रीमती ज्योति रघुवंशी, सहायक श्रीमती दिव्या साहू, संगीतज्ञ श्रीमती हेमलता देशमुख, ऑर्गन वादक श्रीमती मंजू पाटीदार, हारमोनियम वादक श्रीमती प्रेमलता नेताम, और वादक श्री चंद्रभूषण प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में यह शोभायात्रा संपन्न हुई। श्री दयानंद यादव जी वाहन संचालन में सहयोगी रहे।

शिविर में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली ने सारणी नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को कन्या कौशल शिविर के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही, विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे “जलेबी-जलेबी” खेल द्वारा बेटियों को खुशी और आनंद से भर दिया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट, सारणी के जिला समन्वय समिति के श्री रविशंकर परखे जी, आसपास की शाखाओं के कार्यकर्ता, भाई-बहन, और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

शिविर का उद्देश्य बेटियों के विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक, मानसिक, और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना है।

GTM Kit Event Inspector: