जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का किया समापन
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश निर्देशानुसार जिले में 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का 27 जनवरी 2025 को समापन किया गया। इस अवसर पर जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में समापन कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किए गए।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल श्री सतीश मत सोनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों का डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी देकर लाभ प्राप्त किए जाने नगरपालिका बैतूल द्वारा आग्रह किया गया। संचालित अभियान में कुल आवेदन 6493 का निराकरण किया गया। नगरीय निकाय बैतूल में विभिन्न तिथियों में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया हैं। शिविर में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया एवं वार्ड पार्षदों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया।