scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लोनिया में तवा नदी पर जांच के दौरान खनिज विभाग को मिला बड़ा अवैध उत्खनन

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। लोनिया गांव व सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरिडोर के मध्य से निकली तवा नदी से अवैध उत्खनन वाले मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब तक शिकायतकर्ता आदिल खान के माध्यम से ही कहां जा रहा था की रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है किंतु मंगलवार को आदिल की शिकायत मिलने के बाद खनिज इंस्पेक्टर बैतूल भगवंत नागवंशी द्वारा वन विभाग सारनी व आदिल खान को हमराह लेकर शिकायत वाले स्थान की जांच करने पहुंचे। जहां जांच के दौरान खनिज इंस्पेक्टर ने नदी में लंबे व गहरे गड्ढों, कच्चे रास्ते इत्यादि की जांच की और तवा नदी से बड़े पैमाने पर अवैध रेत के उत्खनन की पुष्टि कर दी। जिसके बाद अब खनिज विभाग आरोपियों की धरपकड़ की तैयारी में जुट गया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर आरोपियों की धरपकड़ की जा सकती है।

वहीं आदिल खान ने बताया कि पूर्व में भी इसके पास वाले क्षेत्र से अवैध उत्खनन किया गया था जिसकी शिकायत सत्य पाने पर वन‌ विभाग द्वारा नदी पर बना रास्ता बंद कर, रास्ते की अनुमति को रद्द कर दिया था। आदिल ने बताया कि मंगलवार को जांच के दौरान अवैध उत्खनन वाले स्थान से थोड़ी दूर पर अवैध रेत भी डंप थी परन्तु जब उनके माध्यम से खनिज इंस्पेक्टर भगवंत नागवंशी को बोला गया की इसकी जब्ती बनाई जाएं तो खनिज इंस्पेक्टर ने व्यस्तता का हवाला देकर जब्ती बनाने से ही मना कर दिया। जिसकी जानकारी आदिल के माध्यम से जिला खनिज अधिकारी को भी दे दी गई है। वहीं वन परिक्षेत्र सारनी के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा मेलघाट टाइगर कॉरिडोर से लगी नदी पर अवैध उत्खनन से बाघों की सुरक्षा पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है। जांच के दौरान वन परिक्षेत्र सारनी से वन रक्षक मोहन राय और वन रक्षक भूपेंद्र वोहरा उपस्थित थे।

इनका कहना:-
खनिज विभाग ने जांच के बाद लोनिया में तवा नदी से अवैध रेत उत्खनन की पुष्टि कर दी है। अवैध उत्खनन बेहद बड़े पैमाने पर किया गया है जिससे राज्स्व का बहुत नुकसान हुआ है और बाघों की सुरक्षा भी लगातार खतरे में बनी हुई है।
आदिल खान,
अध्यक्ष, सतपुड़ा बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन सोसायटी, सारनी।

इनका कहना:-

आदिल खान द्वारा जिस स्थान की शिकायत की गई थी उक्त स्थान पर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन पाया गया है। उत्खनन के समय जानकारी मिलती तो आरोपियों की धरपकड़ करते कार्यवाही की जाती। खनिज विभाग के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है।
भगवंत नागवंशी, माइनिंग इंस्पेक्टर, जिला बैतूल।

GTM Kit Event Inspector: