कलेक्टर व एसपी ने व्यय प्रेक्षक श्री पी.धिवाहर से की मुलाकात
बैतूल
जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी श्री निश्चल एन झारिया ने व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री पी.धिवाहर से मुलाकात की।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल संभागीय क्षेत्र में प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के श्री प्रदीप कुमार ठाकुर जिनका मोबाईल नंबर 8305574706, व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री पी.धिवाहर मोबाईल नंबर 6261096487 एवं पुलिस प्रेक्षक के रूप में आयपीएस श्री सी.संतोष कुमार तुकाराम, जिनका मोबाईल नंबर 7049135747 है। प्रेक्षक श्री प्रदीप कुमार को संसदीय क्षेत्र 29 बैतूल की मुलताई 129, आमला 130, बैतूल 131, घोड़ाडोंगरी 132, भैंसदेही 133, टिमरनी 134, हरदा 135 एवं हरसूद 176 का दायित्व सौंपा गया है।
व्यय प्रेक्षक श्री पी.धिवाहर को 129 मुलताई, 130 आमला, 131 बैतूल, 132 घोड़ाडोंगरी एवं 133 भैंसदेही, 134 टिमरनी, 135 हरदा एवं 176 हरसूद का दायित्व सौंपा गया है। पुलिस प्रेक्षक के रूप में श्री संतोष कुमार को 16 विधानसभा दायित्व श्री सी.संतोष कुमार तुकाराम, 119- नरसिंहपुर, 120 तेन्दूखेड़ा, 121 गाडरवाड़ा, 129 मुलताई, 130 आमला, 131 बैतूल, 132 घोड़ाडोंगरी, 133 भैंसदेही, 134 टिमरनी, 135 हरदा, 136 सिवनी मालवा, 137 होशंगाबाद (नर्मदापुरम), 138 सोहागपुर, 139 पिपरिया, 140 उदयपुर एवं 176 हरसूद का दायित्व देखेगे।