scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

साइबर ठगी (डिजिटल अरेस्टींग) का मामला -युवक ने काट लिया खुद का गला

Scn News India

भारती भुमारकर 

पुलिस के लाख जागरूकता अभियान के बाद भी साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। हर रोज प्रदेश में कहीं ना कहीं साइबर ठग लोगो को अपना शिकायत बना रहे है। ऐसा ही एक मामला सारणी थाना क्षेत्र में सामने आया है जहाँ साइबर ठग के फोन कॉल से एक युवक की जान पर बन आई। युवक इतना डर गया की खुद का गला काट लिया। 

मामला सारणी के वार्ड नम्बर 5 सुनील गावस्कर वार्ड का है। जहाँ  रहने वाले युवक राजा सूरे को एक कॉल आया। कॉलर आईडी पर डीएसपी लिखा हुआ था। सामने से फोन करने वाले ने राजा से कहा की तुमने ऑनलाइन क्रोम पर गलत चीजे सर्च कर देखी है। जिससे तुम पर मामला दर्ज किया गया है।

बचना है तो 20 हजार की व्यवस्था करके रखो नहीं तो पुलिस तुमको उठाने पहुंच रही है। राजा घबरा गया और अपने दोस्तों से पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा लेकिन इतनी बड़ी रकम इतनी जल्दी जुटा पाना उसके लिए मुश्किल था । परेशान होकर वो बाथरूम में गया और ब्लेड से गला काट लिया। गिरने की आवाज सुनकर घर के लोगों ने उठाकर सीधे सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के एरिया अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार करने के बाद राजा को बैतूल रेफर किया गया। युवक की गंभीर स्थिति होने पर उसे बैतूल से रात 8 बजे भोपाल रेफर किया गया।

 

GTM Kit Event Inspector: