वन नेशन वन इलेक्शन: युवाओं के साथ संगोष्ठी संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। देश में बार-बार होने वाले चुनावों से आर्थिक और प्रशासनिक शक्ति का अपव्यय होता है, यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों तो इससे संसाधनों की बचत होगी और समृद्ध भारत के निर्माण में सहायता मिलेगी। उक्त विचार एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के जिला सहसंयोजक जयदीप रूनवाल ने युवाओं के साथ संगोष्ठी में व्यक्त किए।
इस अवसर पर रघुकुल डिफेंस अकादमी के डायरेक्टर अशोक रघुवंशी ने कहा कि युवा शक्ति देश की दिशा और भविष्य तय करती है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब युवा जागरूक होकर इस मुहिम का समर्थन करें।
संगोष्ठी में देश सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं ने भी बार-बार होने वाले चुनावों की बजाय वन नेशन, वन इलेक्शन के विचार पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली देश के विकास में सहायक होगी और प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।
संगोष्ठी के समापन पर अभियान के जिला संयोजक अतीत पवार ने युवाओं को समाज और सोशल मीडिया पर वन नेशन, वन इलेक्शन के इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई।