आदिल खान के खिलाफ की गई शिकायत को निराधार बताते हुए ग्रामीणों ने वापस लेने दिया आवेदन
भारती भूमरकर
ग्राम लोनिया पंचायत के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सारणी एवं एसडीओपी सारणी को आवेदन सौप विगत दिनों पर्यावरण विद आदिल खान के खिलाफ की गई शिकायत को निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है की विगत दिनों लोनिया पंचायत द्वारा आदिल खान के खिलाफ 28.01.2025 जो जानकारी आवेदन के माध्यम से अधिकारीयों को दि गई थी यह जानकारी पूर्णतः निराधार हैं। जो गलत फ़हमी के कारण हो गई थी आदिल के द्वारा ऐसा कुछ भी नही किया गया और आदिल के द्वारा प्रति टैक्टर 200रु लेने की जानकारी भी गलत हैं। आदिल से ग्रामीणो को कोई तकलीफ नही हैं।
बता दे की ग्राम लोनिया पंचायत में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन होता है। कुछ मौका परास्त रेत माफिया भोले भाले ग्रामीणों को मजदूरी का लालच देकर प्रति दिन मोटी कमाई करते है। इसी अवैध उत्खनन की आंच गाँव से सटे वन विभाग क्षेत्र सतपुड़ा टाइगर रिसर्व तक पंहुचने से वन्य प्राणियों को होने वाले नुक्सान को देखते हुए पर्यावरण विद आदिल खान द्वारा इसकी शिकायत कर जांच की मांग की गई थी।
जिसके बाद वन विभाग और खनिज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जाँच में शिकायत सही पाई गई। जो रेत माफियाओ को नागवार गुजरा और इनके द्वारा पर्दे के पीछे से ग्रामीणों को बहका कर आदिल के खिलाफ प्रदर्शन करवाया गया और आदिल के द्वारा प्रति टैक्टर 200रु की रिश्वत मांगे जाने जैसा गंभीर आरोप लगा शिकायत की गई थी।
जिसे अब स्वयं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सारणी एवं एसडीओपी सारणी को आवेदन सौप निराधार बताते हुए निरस्त करने की मांग की है।