सारणी एवं चचई में प्रस्तावित विद्युत इकाइयों के संचालन हेतु 1017 नवीन पदों की स्वीकृति
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य सरकार ने 1017 नवीन पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाने के लिए संकल्पित है। इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) को संगठनात्मक संरचना का अनुमोदन कर इन पदों को सृजित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सारणी एवं चचई में प्रस्तावित विद्युत इकाइयों के संचालन हेतु सरकार द्वारा अनुमोदित इन 1017 पद के लिए चरणबद्ध तरीके से भर्ती प्रक्रिया संचालित की जाएगी। इससे विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्तियाँ संभव हो सकेंगी, जिससे दक्ष एवं प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सारणी एवं चचई स्थित ताप विद्युतगृहों में नवीन 660 मैगावाट क्षमता की विद्युत इकाइयों की स्थापना की प्रक्रिया को गति प्रदान की गई। है।