scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुख्य अभियंता को वेज रिवीजन को लेकर सौंपा ज्ञापन, नई दरों से भुगतान नहीं होने पर 2 जून को हड़ताल पर रहेंगे ठेकेदार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी। मुख्य अभियंता व्हीके कैथवार को शनिवार ठेकेदारों ने वेज रिवीजन को लेकर सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में
श्रमिको को बढ़ी हुई नई दरों से भुगतान नहीं होने पर 2 जून को समस्त ठेकेदार हड़ताल पर जाएंगे।
सतपुड़ा कांट्रेक्टर एशोसिएशन ने श्रमिकों को नई दरों से भुगतान को लेकर 20/3/25 को श्रमिक की बढ़ी दरों को प्रति माह के देयकों के साथ भुगतान करने मांग की गई थी। लेकिन आज तक ठेकेदारों के पुराने वेज रिवीजन देयकों को संबंधित विभागों द्वारा पारित नहीं किया गया है, जो आज दिनांक तक वेज रिवीजन प्रतिमाह देने के निर्देश भी अप्राप्त है।
वर्तमान समय श्रमिक दरों में लगभग 18% वेतन वृद्धि के कारण वर्तमान समय में ठेकेदार आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे हैं एवम् कार्य को सुचारु रुप से संपादित करने में ठेकेदार असमर्थ हैं। इस तारतम्य मे 14/5/25 को  सतपुड़ा कांट्रेक्टर एशोसिएशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में हर माह वेज रिवीजन का भुगतान देयकों के साथ नहीं किए जाने की दशा में एवम् पुराने कार्य के वेज रिवीजन के देयकों के भुगतान न होने के कारण आगामी दि० 02/06/25 को समस्त ठेकेदारों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।