अरिहंत ग्लोबल ने मनाया 12वाँ वार्षिकोत्सव, “Misson 100 – 100% Excellence, 0% Excuse” थीम के साथ ऊर्जा से भरपूर भव्य उत्सव बढ़ता राजस्थान

ब्यूरो रिपोर्ट
*अरिहंत ग्लोबल ने मनाया 12वाँ वार्षिकोत्सव, “Misson 100 – 100% Excellence, 0% Excuse” थीम के साथ ऊर्जा से भरपूर भव्य उत्सव बढ़ता राजस्थान*
*जयपुर* । डिजिटल सेवाओं, मोबाइल संचार सुविधाओं और आधुनिक तकनीकी समाधानों में अग्रणी संस्था अरिहंत ग्लोबल ने इस वर्ष अपना 12वाँ वार्षिकोत्सव अत्यंत जोश, उत्साह और पारिवारिक वातावरण में मनाया। इस वर्ष समारोह का मुख्य विषय “Misson 100 – 100% Excellence, 0% Excuse – ऊर्जा के साथ उत्सव” रखा गया, जिसका उद्देश्य आने वाले समय में 100 से अधिक सदस्यों वाली सशक्त, प्रशिक्षित और ऊर्जावान टीम का निर्माण करना, डिजिटल रोजगार सृजन , फ्रेंचाइजी सेगमेंट में प्रवेश करना है।
“
यह भव्य समारोह काश्वी बैंक्वेट, खंडेलवाल ढाबेवाला, जयपुर में आयोजित हुआ, जहाँ संस्था के सभी कर्मचारियों के साथ उनके परिवारजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का वातावरण और अधिक आत्मीय व उल्लासपूर्ण हो गया।
संस्थान संस्थापक राहुल जैन
समारोह में उद्योग, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र के सम्मानित अतिथियों—
डॉ. अरुण अग्रवाल, जगदीश सोमानी, मनीष जैन, अंकुर जोशी, मुकुल गोस्वामी, प्रो. त्रिलोक जैन एवं गौमाता सेवार्थ ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य—ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सभी अतिथियों ने अरिहंत ग्लोबल की 12 वर्षों की विकास यात्रा, टीम-संस्कृति, नवाचार तथा समाज के प्रति योगदान की सराहना की।
संस्थान के संस्थापक राहुल जैन, सुनीता जैन ने अपने उद्बोधन में अरिहंत ग्लोबल द्वारा विकसित किए गए अनेक प्रमुख डिजिटल मंचों और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि—
मानव इन्वाइट्स, संचार मंच सेवाएँ (सी-पा.एस प्रकार की सेवाएँ) तथा अन्य डिजिटल समाधान,
पिछले वर्षों में अनेक संगठनों, संस्थानों और ग्राहकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुए हैं।

उन्होंने इस अवसर पर इस वर्ष प्रारंभ किए गए डिजिटल एम्पावरमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम (DETP) के बारे में भी विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से—
✔️ नवउद्यमियों (स्टार्टअप्स)
✔️ लघु और मध्यम उद्योगों
✔️ युवाओं के कौशल विकास
✔️ और तकनीकी दक्षता बढ़ाने
के लिए तैयार किया गया है।
इसका उद्देश्य है—
“युवाओं, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाकर उन्हें रोजगार सृजन, व्यवसाय विस्तार और राष्ट्र निर्माण में सक्षम बनाना।”
वार्षिक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष का “वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” सम्मान राशिका शर्मा को उनके समर्पण, रचनात्मकता और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह में विनोद कुमावत, अंकुर, अंकित जैन, लोकेश मेहरा, आयुषी पाटनी, शैलेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, अमित गौतम, संजय कंवरिया तथा रवीना जांगिड़—को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन “मिशन 100 टीम” के संकल्प के साथ हुआ, जहाँ सभी अतिथियों, टीम सदस्यों और उनके परिवारों ने एकजुट होकर भविष्य में नई ऊर्जा, नए नवाचार और मजबूत टीमभावना के साथ और भी ऊँचाइयाँ प्राप्त करने का दृढ़ निश्चय किया।
