scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

खामला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न, शिविर में 240 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Scn News India

धनराज साहू तहसील ब्यूरो

भैंसदेही:- आदिवासी विकासखंड भैंसदेही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खामला में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत बैतूल एवं मेदांता फाउंडेशन इंदौर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में खामला एवं उसके आसपास के लगभग 20 ग्रामों से कुल 240 मरीजों का पंजीयन एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 240 व्यक्तियों की बीपी एवं वजन जाँच,240 व्यक्तियों की शुगर जांच ,30 व्यक्तियों की ईसीजी जॉच,54 व्यक्तियों की फेफड़ों की (पीएफटी) निःशुल्क जांच की गई।


इसके साथ ही 112 मरीजों की काउंसिलिंग कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। मेदांता के डॉक्टर आनंद यादव ने रक्त की कमी को दूर करने के उपाय बताए।
पोषण आहार विशेषज्ञ डॉक्टर कन्हैया चौरसिया ने संतुलित आहार , स्वच्छता,नियमित व्यायाम ,समय पर स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मेदांता फाउंडेशन से श्री अनिल शर्मा प्रबंधक CSR, डॉक्टर कन्हैया चौरसिया न्यूट्रीशन कंसलटेंट मेदांता फाउंडेशन इंदौर ,डॉक्टर आनंद यादव सीनियर मेडिकल ऑफिसर मेदांता फाउंडेशन एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग की गई ।
स्वास्थ्य शिविर में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री दिनेश बेलवंशी जिला प्रबंधक, श्री दीपक द्विवेदी विकासखंड प्रबंधक भैंसदेही, जुगलकिशोर त्रिपाठी सहायक विकासखंड प्रबंधक, सविता इवने समता समन्वयक, लोक अधिकार केंद्र भैंसदेही , योगिता वागद्रे ,छाया लिखितकर ,आशा गाठे, वंदना सावे,संगीता आंजने ,रेखा बिसोने एवं स्व सहायता समूह की दीदियां उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर वसीम खान मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खामला एवं आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं,समूह की दीदियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।