scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

पीएम स्वनिधि योजना में लगा ऋण सप्ताह शिविर, 205 हितग्राहियों ने जमा किए आवेदन

Scn News India

भारती भूमरकार 

पीएम स्वनिधि योजना में लगा ऋण सप्ताह शिविर, 205 हितग्राहियों ने जमा किए आवेदन
नगर पालिका ने आयोजित किए बैंकवार शिविर, हितग्राहियों को दिया जा रहा योजना का लाभ।

सारनी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत, नगर पालिका क्षेत्र सारनी में स्ट्रीट वेंडरों को सहजता से ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में नगर पालिका ने बैंकवार शिविरों का आयोजन किया।
पीएम स्वनिधि योजना (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि) योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को सुलभता से ऋण उपलब्ब्ध कराने के लिए सारनी, शोभापुर, पाथाखेड़ा की सभी बैंकों में ऋण सप्ताह शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में मौके पर ही 205 पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन प्राप्त किए। जिन्हें त्वरित स्वीकृति हेतु संबंधित बैंकों को भेजा गया। नगर पालिका अध्यक्ष अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा यह योजना सड़क पर रहड़ी, गुमठी लगाकर जीवन यापन करने वालों के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण उन्हें 10, 20 हजार के बाद अब 15, 25, 50 हजार तक के लोन मिल रहे हैं। ये लोन भी बिना किसी गारंटी के सस्ती दर बैंकों द्वारा सुलभता से उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की वे इस योजना का शत-प्रतिशत लाभ उठाएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने कहा कि बैंकवार शिविरों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी हितग्राही को कोई परेशानी नहीं होगी। नगरपालिका छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविरों की व्यवस्था और अन्य जानकारी लेने के लिए नोडल अधिकारी केके भावसार ने सभी बैंकों में आयोजित शिविरि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए।