scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल जिले की पांच विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 75.52,   कलेक्टर ने दी बधाई – एससीएन न्यूज इंडिया की मुहीम भी रंग लाई

Scn News India

suryvanshi

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • बैतूल जिले की पांच विधानसभा में मतदान का प्रतिशत 75.52  
  • कलेक्टर ने मतदाताओं एवं अपनी टीम को दी बधाई

बैतूल -लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में मंगलवार को बैतूल जिले में लगभग 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल विधानसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को उजागर किया है। यही वजह रही कि सुबह से कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद मतदान का प्रतिशत हर दो घंटे में लगभग एक समान गति से बढ़ता रहा। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप के अंतर्गत प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आए है। एक ओर जहां मतदाताओं ने मौसम की परवाह न करते हुए दिन भर लगातार मतदान किया।

MATDAAN 02
भैंसदेही में हुआ सर्वाधिक मतदान
बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 65 हजार 910 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हजार 459 मतदाताओं ने भाग लिया। इसमें 1 लाख 8 हजार 148 पुरुष, 1 लाख 7 हजार 311 महिला मतदाताओं के साथ 81.31 प्रतिशत मतदान किया गया। घोड़ाडोंगरी के 2 लाख 64 हजार 172 मतदाताओं में से 2 लाख 8 हजार 192 ने मतदान किया। इनमें से 1 लाख 5 हजार 158 पुरुष मतदाता और 1 लाख 3 हजार 31 महिला मतदाता, अन्य 3 सहित 78.94 प्रतिशत मतदान किया गया।

MATDAAN 03
मुलताई विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 32 हजार 293 मतदाताओं में से 1 लाख 69 हजार 187 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 87 हजार 88 पुरुष एवं 82 हजार 98 महिला सहित एक अन्य मतदाता है ने कुल 73.14 प्रतिशत मतदान किया। आमला विधानसभा के 2 लाख 16 हजार 363 मतदाताओं में से 1 लाख 55 हजार 852 (72.12) प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इसमें 79 हजार 755 पुरुष एवं 76 हजार 97 महिलाएं शामिल है। बैतूल जिले में 2 लाख 57 हजार 577 मतदाताओं में से 1 लाख 84 हजार 922 (71.92) लोगों ने मतदान किया। इनमें 95 हजार 1 पुरूष एवं 89 हजार 921 महिलाएं शामिल है।

MATDAAN 01
दो-दो घंंटे में बढ़ता रहा मतदान का प्रतिशत
बैतूल जिले में सुबह 7 से 9 बजे तक 16.62 प्रतिशत मतदान हुआ। उसके बाद 9 से 11 बजे तक प्रतिशत 34.63 तक जा पहुंचा। सुबह 11 से 1 बजे तक 51.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर बाद 1.00 से 3.00 तक मतदाताओं के मतदान की गति एक जैसी रही। प्रति 2 घंटे लगातार 15 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 3.00 बजे तक मतदान 59.63 प्रतिशत तक आ गया। दिन भर की भीषण गर्मी मतदाताओं के मतदान के लिए बढे हुए कदमों को नहीं रोक सकी। उन्होंने मतदान की गति निरंतर बनाए रखी। दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक लगभग 75.52 प्रतिशत मतदान जिले में हुआ।  

mmm 1
ईव्हीएम में आई खराबी को तुरंत किया दुरुस्त
बैतूल जिले में कुछ स्थानों पर कुछ-कुछ मिनट के लिए ईव्हीएम बंद होने की खबर थी, जिसे तुरंत पीठासीन अधिकारी द्वारा सुधरवाकर पुन: मतदान प्रारंभ किया गया। मुलताई में दो एवं सुभाष स्कूल स्थित मतदान केंद्र, जेएच कॉलेज में ईव्हीएम को तुरंत ठीक करवारकर पुन: मतदान चालू कराया गया।

5 1
बीमार मतदान कर्मी को तुरंत कराया हॉस्पिटलाईज
मुलताई के अंतर्गत ग्राम दातोरा मतदान केंद्र 149 के पी-3 श्री गिरधारी लाल यादव 43 वर्ष निवासी दामजीपुरा की तबीयत खराब होने के कारण कुर्सी से गिर पढ़ने की शिकायत पर उन्हें तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टर के अनुसार वे एक एल्कोहोलिक शख्स है, जिसे मिर्गी के दौर भी आते हैं को तत्काल हॉस्पिटलाईज कर उपचार प्रारंभ किया गया। पीडि़त गिरधारी लाल यादव का उपचार कराया गया है।

f
हरदा एवं टिमरनी में हुआ मतदान
हरदा एवं टिमरनी विधानसभा में मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लंबी कतारे लगना शुरू हो गई थी। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हरदा जिले में 65.39 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें टिमरनी में 68.24 प्रतिशत तथा हरदा में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 70.23 प्रतिशत पुरुष तथा 66.12 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी प्रकार हरदा विधानसभा क्षेत्र में 66.45 प्रतिशत पुरुष तथा 59.54 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
हरसूद
विधानसभा क्षेत्र में 68.08 प्रतिशत मतदान किया गया। इसमें 80 हजार 960 पुरुष मतदाता और 74 हजार 656 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस प्रकार 68.95 प्रतिशत पुरुष एवं 67.17 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।