
ब्यूरो रिपोर्ट
✳️जहां भी पक्के बने अवैध अतिक्रमण है उसे हटाया जाए – कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी
✳️रेन बसेरा में रुकने वालों से अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए
✳️कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश
➡️जहां-जहां भी शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानो पर अतिक्रमण कर अवैध पक्के निर्माण किए गए हैं उसे प्राथमिकता से हटाया जाए। नगर पालिका पहले ही ऐसे स्थान पर अवैध निर्माणों को पन पने का मौका ही ना दें। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने बुधवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभाग के नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले के कलेक्टर्स को दिए। कमिश्नर ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की कुछ रैन बसेरा के संबंध में यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि वहां रुकने वाले लोगों एवं वाहन पार्किंग करने वाले लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। कमिश्नर ने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने सभी कलेक्टर को रेन बसेरा का रात्रि में निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहां की रैन बसेरा में अलाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए,साथ ही कंबल गददे एवं तकिया, पर्याप्त लाइटिंग एवं विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
✳️राहवीर योजना के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन किया जाए
कमिश्नर श्री तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्परता से अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को राहवीर योजना के तहत₹25000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने राहवीर योजना का और व्यापक प्रचार प्रचार करने के निर्देश दिए और कहां की राहवीर योजना की जानकारी दीवार लेखन के माध्यम से सभी लोगों तक पहुंचाई जाए। सभी थानों एवं अस्पतालों में, बस स्टैंड में एवं सार्वजनिक स्थानों पर राहवीर योजना के संबंध में दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए और लोगों को इस योजना के प्रति जागरूक किया जाए।
✳️आपकी पूंजी आपके अधिकार के तहत बैंक खाता धारी को राशि वापस दिलाई जाए
कमिश्नर श्री तिवारी ने बताया कि आपकी पूंजी आपके अधिकार के तहत रिजर्व बैंक वर्षों से निष्क्रिय बैंक खातों में शासकीय योजनाओं की जमा राशि एवं हितग्राहियों की जमा राशि विभाग एवं बैंक खाता धारी को लौटा रहे हैं। हरदा में ऐसे निष्क्रिय बैंक खातों में जमा डेढ़ करोड़ की राशि बैंक द्वारा विभाग एवं संबंधित बैंक खाता धारियो को वापस दी गई है। बैतूल में 207 व्यक्तियों को उनके निष्क्रिय खातों की राशि क्लेम करने पर प्राप्त हुई है। नर्मदापुरम में भी ऐसे 485 निष्क्रिय बैंक खातो की जानकारी एकत्रित की गई है जिनमें जमा राशि वापस होनी है। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह प्राथमिकता से निष्क्रिय बैंक खातों में जमा राशि संबंधित विभाग एवं हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें।
✳️सामुदायिक दावे के आवेदन वन मंडलाधिकारी के पास प्रेषित किए जाएं
➡️कमिश्नर श्री तिवारी ने वन अधिकार के सामुदायिक एवं व्यक्तिगत दावो के आवेदनों के संबंध में निर्देश देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतो से प्राप्त जो आवेदन जनपद पंचायतो में रखे हुए हैं उन सभी दावे एवं आवेदनों को वन मंडलाधिकारी के पास जमा कराया जाए ताकि आवेदनों की समीक्षा करने के पश्चात सामुदायिक दावो की स्वीकृति प्रदान की जा सके।
✳️जल गंगा संवर्धनअभियान की सभी तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाए
कमिश्नर श्री तिवारी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान आगामी अप्रैल माह में प्रारंभ होगा, इसके लिए शासन ने अभी से सभी जिलों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अतः सभी कलेक्टर्स बंद पड़े जल स्रोतों को अभी से चिन्हित कर श्रमदान के लिए टीम तैयार कर लें।
✳️सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड की जाए
➡️कमिश्नर श्री तिवारी ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान प्रारंभ है, इस अभियान के तहत सभी विभाग अपनी उत्कृष्ट गतिविधियां पोर्टल पर अपलोड करेगे। उन्होंने निर्देश दिए की जनपद पंचायत ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर हितग्राहियों को सुशासन सप्ताह के तहत लाभान्वित करें।
✳️अन्य निर्देश दिए
➡️कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना के तहत गांव चिन्हित करने, नर्मदा पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्माण कार्य कराने, पंचायत स्तर पर नए राजस्व स्त्रोत सर्च करने, सड़क पुनर्निर्माण कार्य की गुणवत्ता जाचने, प्रधानमंत्री आवास के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने, डीएलसीसी की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने, स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता से ऋण वितरण करने, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिपरी की तैयारी करने, नर्मदा परिक्रमा पथ पर पंच क्रोशी यात्रा पर श्रद्धालुओं को विभिन्न सुविधा उपलब्ध कराने, वन अधिकार अधिनियम के तहत सामुदायिक दावा के प्रकरणो का निराकरण करने, एकल नल जल योजना पर कार्य करने, बैंकों के साथ समन्वय कर हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण राशि उपलब्ध कराने, महिला सुरक्षा के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं उन्हें जागरुक करने, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक नियमित रूप से आयोजित करने, सभी जिलों के ब्लैक स्पॉट को प्राथमिकता से समाप्त करने, साइबर क्राइम के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग देने आदि के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर एवं अन्य संभागीय अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।