
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मंत्रियों की सूची में आंशिक संशोधन किया है। बता दे की पहले मंत्री विजय शाह को रतलाम जिले में ध्वज फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताये जाने से शुक्रवार को जारी नए आदेश के अनुसार अब वह अपने गृह जिले खंडवा में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज फहराएंगे। सरकार ने सभी मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में शासकीय कार्यक्रमों के लिए अधिकृत किया है।

बता दे की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई कथित अशोभनीय टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। और माफ़ी ना देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह के भीतर अभियोजन की स्वीकृति पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है,जिसके बाद कांग्रेस विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। अब गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा ध्वज फहराने के निर्णय ने राज्य की राजनीति में नैतिकता और संवैधानिक मर्यादाओं पर एक नई बहस छेड़ दी है।






