नर्मदापुरम ऑफिसर्स इलेवन 3 विकेट से विजयी
ब्यूरो रिपोर्ट
स्वीप कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2024, नर्मदापुरम ऑफिसर्स इलेवन 3 विकेट से विजयी
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विजयी टीम को प्रदान किया विजयी कप
बैतूल-लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वीप कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आफिसर्स इलेवन नर्मदापुरम ने 4 विकेट से विजय हासिल की। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर रविवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता बैतूल आफिसर्स इलेवन एवं नर्मदापुरम ऑफिसर इलेवन के बीच खेली गई। नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर बैतूल आफिसर्स इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पुलिस कप्तान एवं बैतूल इलेवन क्रिकेट टीम के कप्तान श्री निश्चल झारिया की कप्तानी में टीम ने 20 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य रखा। इसमें हेमंत और वरुण सिंह ने 38 और 37 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। नर्मदापुरम ऑफिसर की ओर से बालिंग करते हुए श्री सुजान ने 4 विकेट और अनुराग ने 3 विकेट चटकाए। नर्मदापुरम ने 20 ओवर में 3 बोल रहते हुए 170 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल शर्मा को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन बैतूल के हेमंत और बेस्ट बॉलर सीईओ नर्मदा पुरम सुजान रावत को दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने टॉस के बाद मैच शुरू होने से पूर्व खिलाडिय़ों और दर्शकों को मतदान की शपथ दिलाई।
कप्तान और पुलिस कप्तान ने खेली
आकर्षक पारी
बैतूल आफिसर्स इलेवन के कप्तान और जिले के पुलिस कप्तान ने अपनी कप्तानी पारी आज कई आकर्षक र्शाट मारकर तालियां बटोरी। मध्यम क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे श्री निश्चल झारिया ने अपनी 13 गेंदों की पारी में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाए। कप्तान श्री झारिया सुजान रावत की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
नर्मदापुरम का विजयी अभियान
नर्मदापुरम इलेवन की ओर से ओपनर बल्लेबाज सुजान एवं अनिल ने 170 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए धीमी परंतु ठोस शुरुआत की। सुजान ने अपनी पारी में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। अनिल 3 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुजान का साथ देने आए प्रतीक ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 8 चौकों की मदद से 43 रनों को व्यक्तिगत पारी खेली। विशाल ने अपनी विशाल पारी खेलते हुए अर्द्ध शतक जड़ा। विशाल ने 4 चौकों और 01 विजयी छक्का मारा। अनुराग ने 6 रन बनाए और दिशा ने 01 रन की नॉट आऊट पारी खेली।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने खिलाडिय़ों को पुरूस्कृत करते हुए कहा कि हर मैच का परिणाम हार जीत है। परंतु इस सदभाव मैत्री मैच का उद्देश्य हार जीत से ऊपर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करना है। हम भविष्य में भी इस प्रकार के मैच के आयोजन करते रहेंगे। नर्मदापुरम की ओर से भी सुजान रावत ने बैतूल आफिसर्स को नर्मदापुरम में सौहार्द मैच के लिए आमंत्रित किया।