प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट: सागर के कई इलाकों में बारिश के साथ गिरे ओले, भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश –
मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को दोपहर बाद सागर के गौरझामर, देवरी सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। इसी बीच रविवार की शाम करीब पांच बजे भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के मुताबिक विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, बुरहानपुर, मैहर सहित 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और ओले गिरने का अनुमान है। बता दें कि रविवार शाम को भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई।
जानें क्यों बदला मौसम
मौसम वैज्ञनिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है। इस कारण 11 अप्रैल तक प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा में ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। 50 से 60 Km प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है, जबकि इससे जुड़े जिलों में भी असर बना रहेगा।
इन जिलों में बारिश के साथ गाज गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को भोपाल, सीहोर, बैतूल, रायसेन, दक्षिण सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, कटनी, मैहर, सीधी में बिजली, ओलावृष्टि के साथ 55 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। संजय-दुबरी, सिंगरौली, उमरिया और पूर्वी नर्मदापुरम, विदिशा, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, सतना, जबलपुर, रीवा, शहडोल, बांधवगढ़, अनूपपुर, अमरकंटक और दक्षिण पन्ना जिलों में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
मौसम विभाग लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ओले गिरने एवं तेज हवा के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान की संभावना है। इसलिए उसे समेटकर रख लें। आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहें। घर के अंदर रहें। खिड़कियों और दरवाजे को बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। पेड़ों के नीचे शरण लें। इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
All reactions:
15