scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

6 संभागों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, बादलों की आवाजाही-तेज हवा, जानें शहरों का हाल-IMD अपडेट

Scn News India
132

आज सोमवार से फिर मध्य प्रदेश का मौसम बिगड़ने वाला है। 26 से 28 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। ​

MP Weather Alert Today : अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आ गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बादल छाए रहे और बारिश हुई। फिलहाल फरवरी अंत तक मौसम के यूही बने रहने का अनुमान है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण आज सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है, वही जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है।

आज से बिगडेगा मौसम, बारिश-तेज हवा

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मंडला बालाघाट जिले में ओलावृष्टि और गरज चमक के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं और अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

सोमवार-मंगलवार को 6 संभागों में बारिश-ओले की चेतावनी

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज सोमवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश तो मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में वज्रपात, बारिश और ओले गिरने चेतावनी जारी की है।

मंगलवार को भी सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, रीवा और मऊगंज में बारिश होने की संभावना है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बुधवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में सिर्फ बादल बने रह सकते हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज चार-पांच दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी लेकिन दिन के तापमान में कमी आएगी।

वर्तमान में सक्रिय है एक साथ कई मौसम प्रणालियां

एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

मराठवाड़ा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

मराठवाड़ा पर बने चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका आंध्र प्रदेश तक बनी हुई है।

बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात बना है।

राजस्थान के मध्य भागों और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है।

एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

इन सभी मौसम प्रणालियों के असर बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, जिसके प्रभाव से 28 फरवरी तक नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं।

429792515 945623520899565 6386204264385470618 n.jpg?stp=dst jpg p403x403& nc cat=102&ccb=1 7& nc sid=dd5e9f& nc ohc=s7fL1TBBqHgAX 7OhJw& nc ht=scontent.fbho4 3

429683414 945623557566228 4284404545418892999 n.jpg?stp=dst jpg p526x395& nc cat=104&ccb=1 7& nc sid=dd5e9f& nc ohc=kBAR 76P0doAX 5v1Qg& nc oc=AQnzPUKbPNqmC Ftq8Xlmtj6iYwI7L5ANRCYZpUFXGqgQs ayjFofcKXPKunImXpHyFHU7eReN4vuSHbQ8FcqRYL& nc ht=scontent.fbho4 3
All reactions:

21