scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

41 प्रशिक्षणार्थियों का दल ऑन जॉब ट्रेनिंग हेतु बुदनी रवाना कलेक्टर ने छात्राओं की दी बधाई

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल -शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के 41 प्रशिक्षणार्थियों का दल ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए गुरुवार को वर्धमान फेब्रिक्स लिमि. बुदनी जिला सीहोर के लिए रवाना हुआ। दल ने रवाना होने के पूर्व कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से मुलाकात की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए महिला आईटीआई द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों को मन लगाकर ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में सतर्क रहते हुए पूरी संजीदगी से अपने कार्य को करते रहे एवं सीढी दर सीढी आगे की ओर बढ़ते रहे। साथ ही अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के सतत् संपर्क में रहे।


प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि इस ऑन जॉब ट्रेनिंग को कराने के लिये वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री ताराचंद गुप्ता, कारखाना प्रबंधक श्री अजय शर्मा एवं एचआर अधिकारी श्री अजय कुमार मालवीय द्वारा कम्पनी के खर्च पर प्रशिक्षणार्थियों के जाने आने हेतु बस की सुविधा के साथ 15 दिन रुकने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास विभाग द्वारा महिला आईटीआई बैतूल को ग्रीन आईटीआई के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत महिला सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे है। इसके पूर्व फ्लोरीकल्चर एण्ड लेण्डस्केपिंग ट्रेड के 43 प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जाब ट्रेनिंग हेतु कान्हावनम (फारेस्ट बाई हार्टफुलनेस) हैदराबाद भेजा गया था। जिसमें से 27 प्रशिक्षणार्थियों का चयन जूनियर हॉर्टिकल्चर पद हेतु हार्टफुलनेस द्वारा किया गया है। इसी प्रकार वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी में स्वीईंग टेक्नालाजी एवं कोपा की प्रशिक्षणार्थियों को भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन ऑन जाब प्रशिक्षणों से महिला प्रशिक्षणार्थियों की होम सिकनेस दूर करने में सहायता मिल रही है एवं इसका फायदा संस्था के सभी ट्रेडों के प्रवेश में बढ़ोत्तरी के रूप में मिल रहा है। स्वीईंग टेक्नॉलाजी व्यवसाय जिसकी प्रवेश योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है एवं फलोरीकल्चर एण्ड लेण्ड स्केपिंग के प्रशिक्षणार्थियों को शत् प्रतिशत जॉब की संभावना के चलते पूरे जिले से इन ट्रेडों में प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे है। इसके अतिरिक्त रोजगार परक सभी व्यवसायों में प्रवेश हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराने का आग्रह किया है।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे, संस्था आईएमसी के अध्यक्ष श्री पीयूष तिवारी, सदस्य श्री दिलीप सूर्यवंशी एवं वर्धमान फेब्रिक्स लिमि. बुदनी के प्रतिनिधि अधिकारी श्री संतोष कुमार मालवीय, संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमा, श्रीमती विनिता पाटील, श्री रामनारायण गंगारे, आदि उपस्थित रहे। 

GTM Kit Event Inspector: