समय पर वेतन देने भारतीय मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सहित विभिन्न विभागों में समय पर वेतन करने की भारतीय मजदूर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र भारतीय मजदूर संघ जिला बैतूल के द्वारा जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक ,मनरेगा में काम करने वाले संविदा कर्मचारी को पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है इन कर्मचारियों के सामने भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है कई आंगनबाड़ी की बहनें जिनका परिवार पूर्ण रूप से मानदेय पर ही आश्रित है आज उनके परिवार की स्थिति बिगड़ने लग गई है भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री हरिओम कुशवाहा के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम एक पत्र लिख कर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी के माध्यम से प्रेषित किया गया जिसमें इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहनों सहित विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की गई है अन्यथा आगामी समय में संगठन के द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।