शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश प्रारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में संचालित 11 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ है। विद्यार्थी 20 मई तक अपना पंजीयन करा सकते है। इस संस्था में संचालित विद्युतकार 2 वर्ष, फिटर 2 वर्ष, टर्नर (सीएनसी लैब ट्रेनिंग) 2 वर्ष, मैकेनिक मोटर व्हीकल 2 वर्ष, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स 2 वर्ष, स्टेनो हिन्दी एक वर्ष, वुड वर्क टेक्रीशियन (कारपेंटर) एक वर्ष, वेल्डर एक वर्ष, कोपा एक वर्ष, डीएमसी (ड्राफ्ट्समैन सिविल) 2 वर्ष, मैकेनिक डीजल एक वर्षीय पाठ्यक्रम है।
संस्था प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी पोर्टल www.dsd.mp.govt.in पर पंजीयन 20 मई तक करा सकते है। इन व्यवसायों में से वुड वर्क टेक्नीशियन हेतु योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है। शेष सभी 10 पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए समग्र आईडी एवं आधार कार्ड अपडेट होना अनिवार्य है।