scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Damoh

शराब मुक्त घोषित – सर्वसम्मति से शराब बंदी नियम लागू

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

जिला/जनपद/ ग्राम पंचायत एवं महिला संगठन के जनप्रतिधियो ने सर्वसम्मति से शराब बंदी नियम लागू कर ग्राम पंचायत जामुन के सभी गांवों को शराब मुक्त घोषित कराया।

 जिला /जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की पहल पर ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्राम जामुन विखं तेंदूखेड़ा जिला दमोह मप्र के ग्राम पिडरई, साजपानी एवं हनुमतबागो की गोंड,यादव एवं अहिरवार समाज सहित सर्व जाति समुदाय व नव गठित “वीरांगना रानी दुर्गावती शक्ति सेना” की निरंतर समाज सुधार को लेकर पुनः बैठक आयोजित की गई। जिसमें शराब के कारण निरंतर बढ़ रहे अपराधों घरेलू हिंसा,लड़ाई झगडे, एक्सीडेंट आदि की घटनाओं पर गंभीरता से विचार विमर्श कर “शराब बंदी अभियान” के तहत संपूर्ण पंचायत क्षेत्र के गांव में शराब बेचने/ बनाने की पाबंदी लगाने का प्रस्ताव पारित कर पूर्णतः नशामुक्त करने का सर्व सम्मति से फैसला लिया गया। उल्लघंन करने पर 24/5/2024 के नियमानुसार दंड का भागीदार होगा।


नव गठित “वीरांगना रानी दुर्गावती शक्ति सेना” की महिला सदस्यों ने ग्राम जामुन के तीन लोगों के पास से दो दिन पूर्व करीब 13 लीटर अवैध कच्ची शराब, 02 गुम्मा महुआ लाहन,एवं अन्य औजारों को पकड़ कर 100 नंबर पुलिस को बुलाकर सौंपी गई थी।गांव में मुनादी करके सभी वर्गों के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत व सरपंच को आमंत्रित कर खेर माता चबूतरा स्थल पर बैठक आयोजित की।और गांव में अवैध शराब बेचने/बनाने पर पाबंदी हमेशा के लिए लगाने पर विचार विमर्श किया गया। अवैध शराब बनाने वालों को बुलाकर बैठक में समझाइश दी गई। जिस पर सहमत होकर संकल्प लेते हुए कहा कि अब हम लोग शराब का कारोबार कभी नहीं करेंगे। तत्पश्चात गांव वालों ने नियम बनाते हुए प्रस्ताव पारित किया कि जो लोग भविष्य में शराब बेचने/बनाने एवं पीकर गांव,घर में गाली-गलौज करते पाए जाएंगे उन पर राशि 5000/- पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।और पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज भी कराई जावेगी।

समुदाय द्वारा लिए गए फैसलों से समस्त गांव में खुश की लहर दौड़ गई।सभी समुदायों की जनभावनाओं को देखकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चार गांवों का सामूहिक दाल-बाटी(भोज) कार्यक्रम (गक्कड़ भर्ता) का आयोजन किया गया। सभी समुदायों के लोगों ने एक साथ बैठ कर भोजन गृहण कर सद्भावना व एकता का परिचय दिया।

इस अवसर पर आम नागरिक,वार्ड पंच,पटेल,मुकद्दम व माननीय श्रीमति बबीता सिंह पोर्ते जिला पंचायत सदस्य इमलीडोल,माननीय श्री पूरन सिंह परस्ते उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा, माननीय कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सह सचिव गोंड समाज महासभा,सरपंच श्री योगेन्द्र सिंह तेकाम, सेनाध्यक्ष श्रीमती शिलोचना तेकाम,कोदू सिंह तेकाम,विजय पाल,राजू पाल ,डेलन सिंह यादव,लाखन यादव, मुंशी सिंह तेकाम, रामकुमार सिंह परस्ते, मुंशी सिंह ठाकुर, हरिदास अहिरवार सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

GTM Kit Event Inspector: