पुलिस प्रशासनिक टीम ने किया निरीक्षण मंदिर एवं मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए, खुले में मांस बेच रहे विक्रेताओं को दी समझाइश
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- सोमवार को पुलिस एवं प्रशासनिक टीम ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जिसके निरीक्षण के दौरान मंदिर मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाए गए इसके अलावा बाजार चौक पर लगने वाले मटन मार्केट का भी निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों के द्वारा खुले में मांस बेचने वाले खुले में मांस नही बेचने की समझाइश दी गई व मटन मार्केट को सड़क किनारे से हटा कर एक तरफ लगाने कि हिदायत ग्राम के सरपंच को दी गई।
निरीक्षण में राजस्व से नायब तहसीलदार बीड़ी कुमरे थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर उप निरीक्षक दिलीप झड़बड़े समेत थाने का स्टाप मौजूद रहा गौर तलब है कि पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया था साथ ही एक से अधिक लाउडस्पीकर नही लगाने की हिदायत दी थी साथ ही खुले में मांस मछली अंडे बेचने वाले दूकान दारो खुले में दूकान न लगाने कि हिदायत दी गई थी।