scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सहकारी बैंकर्स समय पर करें ऋण वसूली : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

sury 6

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -सहयोग से मिलकर किसी कार्य को पूरा करना ही सहकार या सहकारिता है। जब तक आप लोग समय पर दिए गए ऋण की वसूली नहीं करेंगे तब तक दूसरे को ऋण के रूप में सहयोग नहीं कर सकेगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बैतूल के साथ ऋण वसूली की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, कृषि एवं अकृषि ऋण वसूली के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के लिए नवीन लक्ष्य एवं लाउड स्पीकर के माध्यम से ऋणी बंधुओं से समय सीमा में ऋण जमा करवाने के निर्देश दिए, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अन्य दूसरे ऋण प्राप्त कर्ताओं को मिल सके।
समीक्षा बैठक में प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बैतूल उपस्थित रहे।