11 वर्ष की बिटिया ने कैंसर मरीजों के लिए किए 12 इंच केश दान
11 वर्ष की बिटिया ने कैंसर मरीजों के लिए किए 12 इंच केश दान
माता-पिता के साथ चिचोली से बैतूल पहुंची
बुआ से प्रेरित होकर पहली बार लम्बे बाल काटने तैयार हुई आन्या
बैतूल। कैंसर मरीजों के प्रति बैतूल जिले की बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं में संवेदना एवं उनकी मदद के लिए तत्परता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर सप्ताह जिले में कहीं न कहीं 12 इंच हेयर डोनेशन हो रहा है। हेयर फॉर होप इंडिया की आऊट स्टेडिंग ब्रांड एम्बेसडर गौरी बालापुरे पदम के माध्यम से कीमो थेरेपी से उपचार पाने वाले कैंसर मरीजों की विग के लिए दान मिले हेयर नि:शुल्क विग डोनेट करने वाले संस्थानों को भेजे जा रहे है। केशदान की संवेदना अब मासूम बच्चों में भी देखने मिल रही है। इसकी बानगी रविवार को देखने मिली जब चिचोली से अपने माता-पिता के साथ 11 वर्ष की एक बालिका 12 इंच हेयर डोनेशन करने बैतूल पहुंची।
आन्या ने कहा मेरे बाल किसी की मुस्कुराहट का कारण बनेंगे
चिचोली निवासी सचिन एवं वैशाली राय की बेटी आन्या, शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में पदस्थ प्राध्यापक नीतू जैसवाल माहोरे की भतीजी है। नीतू ने विगत 22 मार्च को कॉलेज में एनएसएस द्वारा आयोजित हेयर एवं ब्लड डोनेशन कैम्प में हेयर और ब्लड डोनेट कर मिसाल पेश की थी। बुआ के हेयर डोनेशन के बारे में जब आन्या को पता चला तो उसने भी अपने हेयर डोनेट करने की इच्छा जाहिर की। आखिर रविवार 2 जून को ड्रीमअप ब्यूटी पार्लर विकासनगर में ब्यूटिशियन वंदना शुक्ला ने हेयर फॉर होप इंडिया की आऊट स्टेडिंग ब्रांड एम्बेसडर गौरी बालापुरे पदम, नीतू जैसवाल एवं आन्या के माता-पिता की मौजूदगी में 12 इंच हेयर डोनेट किए। आन्या अपने हेयर डोनेट कर बेहद खुश है। उसका कहना है कि उसके हेयर किसी कैंसर मरीज के लिए मुस्कुराहट का कारण बनेंगे। आन्या ने बताया कि वह पहली बार अपने लम्बे बाल कटवा रही है।