scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Sagar

एक घंटे में अपहृत नवजात बरामद, पुलिसकर्मियों को 10,000 रू का इनाम, पुलिस अधीक्षक ने की घोषणा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सुबह लगभग 8ः30 बजे बीएमसी चौकी में सूचना मिली कि बीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती महिला के नवजात शिशु का अपहरण कर कोई महिला उठाकर ले गई है। सूचना कंट्रोल रूम को मिलते ही सागर पुलिस द्वारा प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत शहर के थाना में उपस्थित समस्त बल सभी चीता मोबाइल समस्त डायल 100 को चेकिंग पर लगवाकर निर्देशित किया गया। अपहरणकर्ता महिला के बच्चे को उठाकर ले जाने के सभी संभावित रास्तों में पुलिस बल भेजा गया। पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मी एक ही उद्देश्य में लग गए कि किसी भी तरह नवजात शिशु को सही सलामत  खोजना है। पुलिस के जवानों के 1 घंटे के अथक प्रयासों ने सुखद परिणाम दिया। नए बस स्टैंड राजघाट रोड पर चेकिंग में गए गोपालगंज पुलिस से चीता मोबाइल में लगे आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर तथा आरक्षक अमन सरयाम को एक महिला नवजात बच्चे को गोदी में लिए मिली। शक होने पर इस महिला को रुकवाया गया एवं महिला अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों को बस स्टैंड भेज कर बच्चे की तस्दीक करवाई गई तो बच्चा वही निकला जिसका बीएमसी अस्पताल से अपहरण गया था।
महिला ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बीएमसी से जाते समय जो कपड़े पहने थे उनको बदल दिया था जिससे उसकी पहचान ना हो सके। पर पुलिस के जवानों की तत्पर निगाहों से अपने को नही बचा पाई। सागर पुलिस ने प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से  प्रभावी कार्रवाई करते हुए बच्चे को दस्तयाब कर परिवार को सुपुर्द किया।

पुलिसकर्मियों को 10,000 रू का इनाम
परिवार वालो ने खुश होकर सागर पुलिस को, मीडिया के सभी साथियों को तथा सभी सहयोगियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।  उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सागर ने त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मियों को 10,000 रू का इनाम देने की घोषणा की है।  प्रकरण में पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी आरकेएस चौहान, कंट्रोल रूम से उप निरीक्षक सुधीर पाराशर, प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, महिला आरक्षक हीरा प्रजापति, महिला आरक्षक ज्ञान ठाकुर, थाना गोपालगंज से प्रभारी आशीष कुमरे,सहायक उप निरीक्षक बलराम उपाध्याय महिला प्रधान शीला राज आरक्षक सोनू जाटव , चीता मोबाइल के आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जवाहर ठाकुर ,विक्रम गुरु आरक्षक प्रदीप गोस्वामी,अनुराग वैध तथा अमन सरयाम का विशेष योगदान रहा। 

GTM Kit Event Inspector: