scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

वन विभाग की बड़ी करवाही सागौन किया जप्त

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

खबर मध्य प्रदेश के जिला जिला बैतूल से जंहा दिनांक 02.06.2024 को वनमण्डलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमण्डल बैतूल श्री विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.) के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) सुश्री श्यामलता मरावी वनक्षेत्रपाल के निर्देशन में ताप्ती परिक्षेत्र अंतर्गत चिखली वृत्त के ग्राम माकड़ा (खंडवा आशापुर मार्ग पर) रात्रि गश्ती के दौरान तूफान क्रूजर वाहन क्रमांक MH40-A0993 अवैध सागौन चरपट 07 नग = 0.375 घनमीटर जप्त किया गया। जप्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 22000/- रूपये आंका गया। मौके से आरोपी वाहन चालक माखन पिता महासिंह उईके, निवासी ग्राम माकड़ा को हिरासत में लेकर नियमानुसार वन अपराध प्रकरण 246/36 दिनांक 03.06.2024 पंजीबद्ध किया गया। अपराधी के विरूद्ध म.प्र. वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक चिखली श्री मोहम्मद इफ्तेखार खान, वनरक्षक श्री ओमप्रकाश धोटे, श्री शुभम राठौर, श्री लेखराज धाकड़, श्री नीरज काकोड़िया एवं सुरक्षा श्रमिक श्री सुखमन यादव एवं रामकिशोर की विशेष भूमिका रही।