केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए पहले से ही कई योजनाएं लागू की गई हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन योजनाओं ने ग्रामीण भारत में क्रांति लाकर इसकी तस्वीर बदल दी है।
श्री चौहान ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार का मिशन है और ‘लखपति दीदी‘ जैसे अभियानों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।