scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुए हैं। विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा।

 

पदभार ग्रहण करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए पहले से ही कई योजनाएं लागू की गई हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन योजनाओं ने ग्रामीण भारत में क्रांति लाकर  इसकी तस्वीर बदल दी है।

 श्री चौहान ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार का मिशन है और ‘लखपति दीदी‘ जैसे अभियानों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।