scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम

Scn News India

 

bihare

ब्यूरो रिपोर्ट

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवस अंतर्गत मातृत्व लाभ सप्ताह में गर्भवती/स्तानपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण और प्रसव से पहले पर्याप्त आराम की आवश्यचकता के बारे में जिले में आईसीडीएस के साथ मिलकर जागरूकता सत्र का आयोजन दिनांक 08 /07/ 2024 से 12/07/2024 तक किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2024 07 09 at 14.56.14 b35b8e97

इस जागरूकता सप्ताह को वृहद रूप में अभियान एवं जागरूकता हेतु महिला बाल विकास विभाग जिला मंडला वन स्टॉप सेंटर मंडला, जिले एवं परियोजना स्तर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र रानी अबंतीबाई वार्ड नं. 18 मण्डला जिला मण्डला में आज दिनांक 08-7-24 को प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक किया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संतुलित भोजन एवं प्रसव से पहले पर्याप्त आराम की आवश्‍यकता के बारे में बताया गया एवं मांतृवंदना योजना से जोडने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिला हब में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया और वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। और आगे भी इन गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मण्डला परियोजना सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सहायिका एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी स्टाफ उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: