scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम से महिलाओं में हुआ शक्ति का संचार

Scn News India

bhaisdehi

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

प्रधानमंत्री जी के लाइव कार्यक्रम से महिलाओं में हुआ शक्ति का संचार ।

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कर लिया भाग ।

भैंसदेही। भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत बालिका छात्रावास चिल्कापुर में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नारी सशक्तीकरण के इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर एवं विधानसभा विस्तारक हरिशंकर जी विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे ने की । जनपद उपाध्यक्ष पवन सिंह परते, भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे, जनपद सदस्य संतोष ढिकारे,सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, भाजपा नेता दादूराव पाटनकर , महिला मोर्चा मंडलध्यक्ष श्रीमती यशोदा गौर, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री श्रीमती अर्चना राठौर तथा महिला नेत्री श्रीमती मंजूलता साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2024 03 06 at 19.41.34 2d8cfe69

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा मसीह तथा आजीविका मिशन (एनआरएलएम ) के वि.खं.प्रबंधक दीपक द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का लाईव प्रसारण दिखाया गया । प्रधानमंत्री जी के प्रभावी कार्यक्रम एवं ओजस्वी उद्बोधन से नारी शक्ति काफी प्रभावित हुई तथा उनमें ऊर्जा का संचार हुआ। उपस्थित महिलाओं ने केंद्र सरकार के नारी सशक्तिकरण की दिशा में नारियों के उत्थान,आत्म सम्मान एवं आर्थिक उन्नति के लिए किए जा रहे कार्यो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजा ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें शासन से प्राप्त हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शासन की योजनाओं से आत्मनिर्भर महिलाओं की आय में हो रही वृद्धि पर खुलकर चर्चा की तथा उन्होंने शासन की मंशानुरूप लखपति बहना की ओर अग्रसर होने पर मात्र शक्तियों को बधाई दी ।

WhatsApp Image 2024 03 06 at 19.40.30 d15fe171
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा विस्तारक हरिशंकर विश्वकर्मा जी ने शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी महिलाओं को देते हुए जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के बढ़ते गौरव एवं उत्थान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए नारी सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हुए प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु नारी शक्तियों से आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू अधिवक्ता ने किया तथा एनआरएलएम के विकासखंड प्रबंधक दीपक द्विवेदी ने अतिथियों एवं नारी शक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहायक विकासखंड प्रबंधक श्रीमती आशा कुशवाह,सहायक विकासखंड प्रबंधक सुनील मवासे, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मनीषा खातरकर, रामदास बारपेठे, श्रीमती आशा धुर्वे, श्रीमती दीपाली साहू,श्रीमती इंदिरा बारस्कर,श्रीमती गीता सेलकरी ,श्रीमती सरला सागरे,श्रीमती हेमलता बारस्कर,श्रीमती ज्योति दवंडे, श्रीमती कविता साहू,श्रीमती आशा गीद,श्रीमती सुनीता ठाकरे ,श्रीमती सुनीता साहू सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी ।

WhatsApp Image 2024 03 06 at 19.39.54 562d61be WhatsApp Image 2024 03 06 at 19.40.23 8a5d79d5 WhatsApp Image 2024 03 06 at 19.40.02 6c6aa34b