scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सैनिकों के लिए नौनिहालों ने रेशमी धागों में पिरोए तीन रंगों के मोती

Scn News India

rakhi

गौरी बालापुरे पदम् 

सैनिकों के लिए नौनिहालों ने रेशमी धागों में पिरोए तीन रंगों के मोती
किड्जी के नन्हें मुन्ने बोले जय-जवान जय किसान

बैतूल। आगामी 14 अगस्त को बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के लिए रवाना होगा। इसके पहले जिले के स्कूलों, सामाजिक संस्थानों एवं महिला संगठनों द्वारा सेना के लिए अपने हाथों से राखियां बनाकर भेंट की जा रही है। इसी क्रम में किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों ने भी सरहद पर तैनात जवानों के लिए राखियां बनाई। स्कूल संचालक मंजुला पाठक ने बताया कि वैसे तो किड्जी के बच्चे छोटे है, लेकिन उन्होंने बड़े ही उत्साह से रेशमी धागों में तिरंगे के तीन रंगों के मोती पिरोये। इन बच्चों को बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष ने जानकारी उनके हाथों से बनी हुई राखियां सैनिकों की कलाई पर बांधी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप निर्मले, प्रज्ञा झगेकर, सरिता अतुलकर, उषा अतुलकर, छाया प्रजापति एवं अन्य मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.20.54 c1a6e392
राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सजावट के बीच बनी राखियां
छोटे-छोटे बच्चों को देश, राष्ट्रीय ध्वज एवं सैनिक का महत्व बताने के उद्देश्य से स्कूल के सभाकक्ष में किड्जी संचालक मंजुला पाठक के मार्गदर्शन में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सजावट की गई थी। भारत माता, सैनिक एवं तिरंगे के चित्रों को एक दीवार सजाकर सामने बैठे बच्चों ने तिरंगा राखियां बनाई। इन बच्चों में राखियां बनाने के लिए अलग ही उत्साह था। इस दौरान बच्चों ने जब अपनी बनाई राखियां राष्ट्र रक्षा मिशन दल को भेंट की तो जय जवान-जय किसान और वंदेमातरम के नारों से परिसर गूंज उठा।

WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.20.53 16b07a87 WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.20.53 c2f3e892 WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.20.54 c600b2df WhatsApp Image 2024 08 06 at 14.20.52 eee0456a