scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

“एक पेड़ माँ के नाम अभियान“ के तहत जिला सहकारी बैंक में किया पौधा रोपण

Scn News India

bjp 6

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल – डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से 6 जुलाई तक चलने वाले मोदी जी के “एक पेड़ माँ के नाम अभियान“ के अंतर्गत भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ ने जिला सहकारी बैंक परिसर में पौधा रोपण अभियान चलाया अभियान में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सहाकारी बैंक को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पौधा रोपण कर कहा कि “यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, आज के समय में पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। दुनिया में बढते ग्लोबल वार्मिग के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए हमें पेडो के प्रति सजग रहने की जरूरत है। श्री शुक्ला ने कहा कि पेड़ लगाना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हम सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सूर्यकांत सोनी, पूर्व सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनय भावसार, अबिजर हुसैन, पूर्व संचालक उरतिला बारस्कर, घनष्याम बारस्कर, पंजाबराव बारस्कर, गुलाबचंद्र सोलंकी, जयकिषोर मिश्रा, देवेन्द्र अमरूते विषेषरूप से उपस्थित रहे।