scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

BSNL 5G की सफल टेस्टिंग, जल्द शुरू होगा 6G पर काम – सिंधिया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्टं

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांची BSNL 5G की क्षमता| जल्द ही पूरे भारत में शुरू होगा BSNL 5G|
सिंधिया खुद टेस्टिंग करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) पहुंचे थे। नई दिल्ली स्थित कैंपस में BSNL 5G की टेस्टिंग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने BSNL की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खुद वीडियो कॉल की थी। यहां पर उन्होंने 5जी नेटवर्क की क्षमता को टेस्ट किया है।

BSNL 6G पर भी हो रहा है काम

आपको याद दिला दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ये साफ कर चुके हैं कि बहुत जल्द 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम शुरू किया जाने वाला है और इसे विकसित करने की तरफ कदम बढ़ा भी दिए गए

GTM Kit Event Inspector: