AJS संगठन ने जुआझर में पक्की सड़क के लिए ज्ञापन सौंपा
भारती भूमरकर
सारनी- AJS संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर ने बाकुड़ पंचायत के जुआझर में पक्की सड़क निर्माण के लिए दर्जनों ग्रामीणो के साथ जनपद पंचायत सी.ई.ओ. घोड़ाडोंगरी के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया। विगत कई वर्षों से लगातार ग्रामीणों द्वारा सरपंच व सचिव को पक्की सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया जा रहा हैं क्योंकि बरसात के समय में ग्रामीणो को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु सरपंच व सचिव द्वारा कच्ची सड़क की प्रतिवर्ष मरम्मत करवाकर खाना पूर्ति कर रहे हैं.
जितने रूपयों में प्रतिवर्ष बाकुड़ पंचायत द्वारा कच्ची सड़क की मरम्मत में खर्च किया जा रहा है उतने में एक मजबूत व टिकाऊ सड़क का निर्माण किया जा सकता है एवं शासन के रूपयों के दुरूपयोग को भी रोका जा सकता है। इस दौरान AJS संगठन के भोपाल जिला प्रभारी अमर अतुलकर, वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश खातरकर, घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष अनिल टांडेकर, सारनी नगर अध्यक्ष शिवम नागले, राहुल राठौर, नितिन भालेकर, श्रीराम उईके सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।