शाहपुर पुलिस द्वारा मोतीढाना में हुई चोरी के अज्ञात आरोपियों को किया गिरफ्तार
नीता वराठे
शाहपुर में फरियादी कमल साहू पिता श्री फुलचन्द साहू, उम्र 56 वर्ष, निवासी एवनेजर स्कूल के सामने, ग्राम मोतीढाना, थाना शाहपुर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि के समय अज्ञात आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़कर भीतर घुसकर लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। फरियादी की शिकायत पर थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 318/24, धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
कार्यवाही का विवरण:
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झरिया के निर्देशानुसार उपरोक्त चोरी के प्रकरण मे एसडीओपी शाहपुर एवं थाना प्रभारी के द्वारा सउनि ओ.पी. गढ़वाल, आर. 18 शिवेंद्र सिंह तोमर, आर. 228 नीरज पांडे, आर. 477 करण सिंह, और प्रआर. कमल साहू की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना बरेली के अपराध क्रमांक 653/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने थाना शाहपुर के अंतर्गत मोतीढाना में चोरी की थी।
आरोपी दिलीप सिकलीकर निवासी सतवास, देवास, देवीसिंह उर्फ देवेंद्र, धर्मेंद्र उर्फ बबलू, और धनराज सिंह निवासी अकलकुआ, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र को प्रोटेक्शन वारंट पर प्राप्त कर पूछताछ की गई। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके साथी अनिल सिकलीकर निवासी इंदौर के साथ मिलकर उन्होंने घटना की रात 13-14.09.24 को मोतीढाना में चोरी की थी और सारा सामान अनिल के पास सुरक्षित रखा है। अनिल सिकलीकर की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया गया और चोरी का सामान बरामद किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी दिलीप पिता नाजरसिंह सिकलीकर निवासी सतवास, देवास, देवीसिंह उर्फ देवेंद्र, धर्मेंद्र उर्फ बबलू, और धनराजसिंह निवासी अकलकुआ, जिला नंदुरबार, महाराष्ट्र को न्यायालय में पेश किया गया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसके लिए पुनः टीम गठित की गई है। चोरी का मस्रुका बरामद कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका:
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक जयपाल इनवाती, सउनि ओ.पी. गढ़वाल, आर. 18 शिवेंद्र सिंह तोमर, आर. 228 नीरज पांडे, आर. 477 करण सिंह, और प्रआर. कमल साहू की सराहनीय भूमिका रही।