जनसमस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
नीता वराठे
- जनसमस्याओं का पूरी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाए : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आमजनों की समस्याओं का किया निराकरण
बैतूल 29 अक्टूबर,2024/ जनसामान्य की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। आमजनों को अपनी वाजिब समस्याओं को लेकर अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। यह हिदायत बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को समस्त जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में आए आमजनों की समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में पाथाखेड़ा निवासी महिला आवेदक ने अपने दिव्यांग बेटे के उपचार एवं रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदक के दिव्यांग बेटे का उचित उपचार करने एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आठनेर निवासी सुधा कसरोगे ने अनुदान योजना के तहत स्थापित 25 केवी ट्रांसफार्मर के भार वृद्धि करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने महाप्रबंधक एमपीईबी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त एसडीएम, तहसीलदार , जनपद सीईओ एवं अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। 5 नवंबर तक 80 प्रतिशत और 10 नवंबर तक 90 प्रतिशत शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई केवाईसी एवं सेल्फ रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही भी त्वरित रूप से की जाए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।