पीएम स्वनिधि योजना के तहत वार्डों और बैंकों में लगे शिविर, हितग्राही आसानी से प्राप्त कर सकेंगे ऋण
भारती भुमरकर
सारनी। भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि भी. स्वाभिमान भी पखवाड़ा दिनांक 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक नगरीय निकाय क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। पखवाड़े के तहत प्रतिदिन बैंकवार, वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के मेश्राम एवं नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि पखवाड़े के तहत वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 5 के लिए शिवाजी ग्राउण्ड सारनी में शिविर लगाया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 6 से वार्ड क्रमांक 9 के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदीर सारनी, वार्ड क्रमांक 10 से वार्ड क्रमांक 13 के लिए वार्ड 10 फारेस्ट आफिस, वार्ड 12 आंगनवाडी केंद्र वार्ड 13 आंगनवाडी केन्द्र वार्ड में शिविर लगाया गया है। वार्ड क्रमांक 14 से वार्ड क्रमांक 29 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय नगर पालिका परिषद् पाथाखेड़ा, वार्ड क्रमांक 30 से 36 के लिए जैरी चौक शोभापुर एवं आनन्द परिसर वार्ड क्रमांक 36 बगडोना में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही निकाय क्षेत्र के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों (सहकारी एवं ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) शिविर संचालित किए जाएंगे। केवाईसी एवं शासन की हितग्राहीमूलक 8 योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रोफाइलिंग के कार्य के दौरान नगर पालिका कार्यालय सारनी, नगर पालिका उप कार्यालय पाथाखेड़ा एवं आनंद परिसर बगडोना में होगा। शिविरों के सुगम संचालन हेतु वार्ड प्रभारी एवं सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वार्ड क्रमांक 33 में उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण उक्त वार्ड लिए यह अभियान लागू नहीं होगा।