scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खदान मे चोरी के मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

भारती भुमरकर 

  • पाथाखेडा पुलिस व्दारा WCL सारणी खदान मे चोरी के मामले मे तीन आरोपी  गिरफ्तार
  •  12000 रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपीयो को भेजा जेल

पाथाखेड़ा कोयला खदान मे चोरी के मामले मे पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर 12000 रूपये का मशरूका जप्त कर आरोपीयो को न्यायालय में पेश कर  जेल भेज दिया है। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल एन झारिया के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारणी श्री देवकरण डेहरिया एंव चौकी प्रभारी उनि वशंज श्रीवास्तव व्दारा आये दिन WCL खदानो मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश पतारसी की जा रही थी। जो की दिनाँक 20.10.2024 की रात्रि मे करीबन 03.30 बजे सारणी खदान से अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 457/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई मुखबीर व्दारा सूचना मिली की दिनाँक 20.10.2024 की रात्रि मे सारणी खदान मे जो चोरी हुई थी वह ओझाढाना बगडोना के जामगिरी और उसके साथीयो ने की है। आरोपी जामगिरी की तलाश उसके निवास स्थान मे की गई जो अपने निवास स्थान मे उपस्थित मिला जिससे दिनाँक 20.10.2024 को सारणी खदान मे चोरी के संबंध मे पूछताछ की गई जिसने अपने दो अन्य साथी बंटी पिता अशोक पवार एवं विकास पिता सुखराम धुर्वे दोनो निवासी पाथाखेडा के साथ चोरी कर इलेक्ट्रिक केवल (तार) करीबन 50 मीटर चोरी करना बताया ।अन्य आरोपी बंटी पिता अशोक पवार एवं विकास पिता सुखराम धुर्वे दोनो निवासी पाथाखेडा की तलाश उनके निवास स्थान मे की गई जो अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिले जिनसे चोरी करने के संबंध मे पूछताछ करने अपना जुर्म स्वीकार किया गया एवं आरोपीयो के कब्जे से 15 मीटर केवल (तार) कीमती करीबन 12000 रूपये का जप्त किया गया।आरोपीगण (1) जामगिरी पिता ज्ञानूगिरी उम्र 18 साल निवासी ओझाढाना थाना सारणी (2) बंटी पिता अशोक पवार उम्र 35 साल निवासी पाथाखेडा थाना सारणी (3) विकास पिता सुखराम धुर्वे उम्र 28 साल निवासी पाथाखेडा थाना सारणी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया आरोपीगणो का जेल वारेण्ट बनने पर जिला जेल बैतूल निरूध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक देवकरण डेहरिया ,उनि वंशज श्रीवास्तव ,प्रआर आसिफ खान ,आरक्षक रविमोहन , सुभाष मंडलोई , सैनिक सुभाष रघुवंशी ,हीरालाल पवार ,विनोर बरकडे , की सराहनीय भूमिका रही ।

GTM Kit Event Inspector: