वार्ड 16 में बनेगी सीसी रोड, वार्ड 20 में आरसीसी नाली, नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
भारती भूमरकर
सारनी। नगर पालिका वार्ड 16 में सीसी रोड बनाएगी एवं वार्ड 20 में आरसीसी नाली का निर्माण करेगी। बुधवार 11 दिसंबर को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने उक्त कार्यों का भूमिपूजन किया।
वार्ड 20 में करीब 14 लाख की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि वार्ड के इस क्षेत्र में बारिश के दिनों में पानी घुस जाता था। अब नाली निर्माण होने से वार्ड के लोगों को परेशानी से निजात मिलेगी। इसी तरह वार्ड 16 में भी काफी दिनों से सीसी रोड की मांग उठ रही थी। उक्त आधार पर यहां सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर वार्ड 20 की पार्षद रोशनी संदीप झपाटे, वार्ड 16 के पार्षद योगेश बर्डे, पिंटीश नागले, संदीप झपाटे, विक्की सिंह, डॉ गणेश पाल, विज्जु वानखेडे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।