scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 10 में आयोजित हुआ शिविर, 73 में से 30 शिकायतों का मौके पर निराकरण,

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • सुशासन सप्ताह के तहत वार्ड 10 में आयोजित हुआ शिविर, 73 में से 30 शिकायतों का मौके पर निराकरण, हितग्राहियों को दिया योजना का लाभ
  • आज वार्ड 30 में आयाजित होगा सुशासन सप्ताह के तहत शिविर।

सारनी। केंद्र एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर अभियान की शुरूआत गुरुवार से हुई। इसके तहत नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार 21 दिसंबर को वार्ड क्र. 10 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में 73 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 30 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर अभियान के तहत वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि उक्त शिविर दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत शिविरों के माध्यम से केंद्र व राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है। वार्ड 10 में आयोजित शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद शिवकली बबलू नर्रे , भीमबहादुर थापा, नायब तहसील संतोष पथोरिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 73 शिकायतें आईं। इनमें से 30 का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष शिकायतें समयसीमा में हल की जाएगी। सुशासन सप्ताह शासन गांव की ओर सप्ताह में निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे। इसमें आम लोग अपनी समस्याएं रख सकते हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शिविर भी यथावत जारी रहेंगे। शिविर में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के तहत रविवार 22 दिसंबर को वार्ड 30 को पंप हाउस के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: