scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

राम ने चलाया बाण, धधकते ही राख हुए रावण-कुंभकरण के पुतले

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

राम ने चलाया बाण, धधकते ही राख हुए रावण-कुंभकरण के पुतले
आतिशबाजी के साथ लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मनाया दशहरा उत्सव

बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गुरुवार को उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब असत्य, अन्याय और अहंकार के प्रतीक 55 फीट ऊंचे रावण और 50 फीट के कुंभकरण का दहन हुआ। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा आयोजित इस दशहरा महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और बुराई के अंत की इस पावन बेला के साक्षी बने।

शाम 4 बजे गंज स्थित श्रीकृष्ण मंदिर से जब विजय जुलूस निकला, तब डांडिया की ताल पर थिरकते कदम और भक्तिभाव से भरे चेहरों ने वातावरण को राममय बना दिया। यह जुलूस जब स्टेडियम पहुंचा तो एक विराट दृश्य उपस्थित था – मंच पर राम-रावण युद्ध का अंतिम दृश्य जीवंत हो उठा। तीरों की झंकार, संवादों की गूंज और मंच कलाकारों की दमदार अदायगी ने ऐसा माहौल रचा मानो त्रेता युग का वास्तविक युद्ध आंखों के सामने उतर आया हो। जब-जब राम के बाण चले तो दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजा उठता, वहीं रावण के विराट स्वरूप और उसकी गर्जना ने वातावरण को युद्ध की ललकार से भर दिया। जैसे-जैसे युद्ध अपने चरम पर पहुंचा, दर्शकों का उत्साह भी चरम पर था। अंत में जब राम ने अपने धनुष से अंतिम बाण छोड़ा और रावण के विशाल पुतले में आग भड़की, तो पूरा स्टेडियम जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। चारों ओर छाई रंगीन आतिशबाजी ने इस क्षण को और भी अलौकिक बना दिया। आकाश में फूटती रोशनी, कानों में गूंजते धमाके और पुतले की लपटों के साथ चारों ओर का नजारा ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरी सृष्टि इस धर्म विजय के क्षण की साक्षी हो। यह भव्य दृश्य देख हर कोई भाव-विभोर हो गया और बैतूल के दशहरे का यह क्षण हमेशा के लिए लोगों की स्मृतियों में अंकित हो गया। इस वर्ष तैयार किए गए रावण और कुंभकरण के पुतले विशेष जलरोधक प्लास्टिक लेमिनेशन से बनाए गए थे, जिनमें एलईडी की आंखें और चमचमाती तलवारें आकर्षण का केंद्र रही।
– चाक-चौबंद रही व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की तैनाती
विजयादशमी पर्व के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात थे। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष रूट चार्ट भी तैयार किया था, जिसके चलते बड़ी भीड़ के बावजूद किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई। भीड़ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में वॉच टावर से निगरानी की गई। समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि पूरे आयोजन के सफल और शांतिपूर्ण संचालन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक खुराना एवं समस्त पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अमले और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
– आज रात रामलीला मंच पर होगा राजतिलक
विजयादशमी पर्व के भव्य आयोजन के बाद अब आज रात 9 बजे रामलीला मंच पर श्रीराम के राजतिलक का दृश्य प्रस्तुत किया जाएगा। खप्परों से प्रभु श्री राम की आरती की जाएगी।