थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा जनसाहस बालिकाओं को बाल अपराध/संरक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।
ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल, सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में, थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल पुलिस द्वारा आज, दिनांक 15/09/2024 को जनसाहस बालिकाओं को बाल अपराध एवं संरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण का विवरण
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं पर घटित होने वाले बाल अपराधों को रोकना, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम करना तथा पुलिस द्वारा इन मामलों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान थाना का भ्रमण कराया गया और बालिकाओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण में *थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, **उनि रघुवंशी, **सउनि प्रआर 169 अशोक झरडबडे, तथा **म.आर 714 नूतन मिश्रा* की सराहनीय भूमिका रही है।