scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा जनसाहस बालिकाओं को बाल अपराध/संरक्षण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण।

Scn News India

betul bazar

ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल, सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में, थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल पुलिस द्वारा आज, दिनांक 15/09/2024 को जनसाहस बालिकाओं को बाल अपराध एवं संरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

WhatsApp Image 2024 09 16 at 06.31.10 1aa2f068

प्रशिक्षण का विवरण
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं पर घटित होने वाले बाल अपराधों को रोकना, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम करना तथा पुलिस द्वारा इन मामलों में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान थाना का भ्रमण कराया गया और बालिकाओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

इस प्रशिक्षण में *थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाल, **उनि रघुवंशी, **सउनि प्रआर 169 अशोक झरडबडे, तथा **म.आर 714 नूतन मिश्रा* की सराहनीय भूमिका रही है।

WhatsApp Image 2024 09 16 at 06.31.10 d774f343 WhatsApp Image 2024 09 16 at 06.31.10 d682b9d8

GTM Kit Event Inspector: